Cancer
आपको ये मालूम नही पड़ रहा कि आपकी अपनी ऊर्जा और उत्साह को कौन सी दिशा प्रदान करें कई नयी परियोजनाएं कतार में हैं तथा कई नयी चीज़ें खोजे जाने की प्रतीक्षा में हैं अंतरिम रूप से इस नये खोज के लिए निकल पड़ें आपको उत्तेजना से पूर्ण कई अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त होंगे अपने आप को कई परियोजनाओं की होड में खोकर, थका न दें यदि आप ऐसा करते हैं तो परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर, आपके सिर पर बहुत सारा अधूरा काम बाकी होगा
Second Decanate July 3 to July 12 साफ निर्णययदि अब तक शंकाओं से ग्रस्त होने के कारण आपको निर्णय करने में मुश्किल हो रही थी तो अब सब कुछ साफ तौर पर दिखने लगेगा अपने अच्छे मानसिक संतुलन के कारण अपने निर्णयों के फलस्वरूप मिले किसी भी परिणाम को सही रूप में लेने की क्षमता आप में है आप में समस्याओं को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखने की क्षमता है, जिसके कारण आपके निर्णय संतुलित होते हैं
Third Decanate July 13 to July 22 सम्स्वरिता और स्फूर्तिपुरानी दुविधाओं से उभर कर, आप स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं इस स्फूर्ति का सदुपयोग नयी परियोजनाओं एवं सही निर्णयों के लिए कीजिये सब कुछ अनायास ही सही दिशा में जाने के कारण आप आराम महसूस कर रहे हैं, इसलिए आप अपनी सफलताओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि आप एक साथ कई योजनाओं के घेरे में न फंस जाएँ अन्यथा आप संतुलन खो कर, अधिक कार्यों के कारण हानिग्रस्त हो सकते हैं